नगर पालिका की लापरवाही से हो रही बिजली की फिजूलखर्ची, जिम्मेदार बने अनजान

in #sidhauli2 years ago (edited)

Screenshot_2022-05-08-11-18-15-83_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpgसीतापुर: भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत वैसे भी बढ़ गई है उत्पादन कम हो पा रहा है बिजली के लिए जनता प्रयास कर रही है लेकिन सीतापुर का लापरवाह नगर पालिका प्रशासन इसकी कोई परवाह नहीं कर रहा है l स्ट्रीट लाइटें फिजूल में दिन भर जलती रहती हैं। यदि इन्हें बंद कर दिया जाए तो इस बिजली का उपयोग घरेलू कार्यों में बढ़ सकता हैl नगर पालिका प्रशासन ने इन लाइटों को डायरेक्ट खंभे से जोड़ दिया है इसलिए यह लाइटें दिन भर जलती रहती हैं यदि इनमें 5 मीटर बिजली का तार जोड़ दिया गया होता तो हो सकता है कि कोई सज्जन व्यक्ति इन जलती हुई लाइटों को देख कर के बंद कर देता लेकिन ऐसा नहीं किया गया बिजली की फिजूलखर्ची की जा रही है और जनता बिजली के कारण त्रस्त है सीतापुर का शासन और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण विद्युत संकट बढ़ता जा रहा है।