मकर संक्रांति के अवसर पर पर हुई भजनों की अमृत वर्षा हुई

in #sidhauli2 years ago

मकर संक्रांति के अवसर पर पर हुई भजनों की अमृत वर्षा हुई

सिधौली(सीतापुरshara-rathha-vallbha-mathara-ma-khaca-utasava-ma-makara-sakarata-para-bhajana-sanata-anayaya_1673805549.jpeg मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जल्लाबाद में अनोगी सरकार,श्री हनुमान मंदिर में वीर पवन पुत्र के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।वही श्री मारुति नंदन हनुमत सेवा संस्थान सिधौली के सदस्यों द्वारा भजनों का गुणगान किया गया। श्री पवनपुत्र का पूजन वंदन शुभम मिश्रा व संजय शुक्ल के द्वारा किया गया उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना आओ अंगना पधारो गणेश जी सोनू मिश्र के द्वारा स्वर की देवी का माँ सरस्वती का आवाहन माँ शारदे शारदे,नीरज मिश्रा के द्वारा सम्पन हुई। संजय शुक्ला के द्वारा सुंदर भजन हे दुःख भंजन मारुति नंदन,श्री राम जय राम जय राम,देना है तो दीजिये जनम जनम का साथ आदि भजनों से भक्तों को रसपान कराया गया। वही वाद्य यंत्र पर मोहित व राजा ने साथ दिया। आरती जाग्रत मिश्र ,कृष्णेन्द्र त्रिवेदी के संपन्न कराई गई। दरबार मे जयकारे शुभम मिश्रा के द्वारा लगवाये गये। कार्यक्रम समापन के बाद भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर शुभम मिश्र,कृष्णेन्द्र त्रिवेदी, मयंक मिश्र,संजय शुक्ला,नीरज मिश्र,जाग्रत मिश्र,सूरज,रामभक्त मौजूद रहे।