सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश

शासन के निर्देशानुसार अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संदर्भों की गयीं समीक्षा

सिद्धार्थनगर शासन के निर्देशानुसार अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संदर्भों की समीक्षा के दौरान पाया गया था कि सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदभ,र् पीजी पोर्टल, जिलाधिकारी पोर्टल, संपूर्ण समाधान दिवस के संदर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण विभिन्न विभागों द्वारा न किए जाने के कारण जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण समय अंतर्गत न किए जाने की दशा में शिकायतें डिफाल्टर हो गई हैं। यह स्थिति लापरवाही/शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण न किए जाने की दशा में शिकायतें डिफाल्टर हो गई हैं उन विभागों के अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिकायतों के निस्तारण समय से न किए जाने वाले विभागों के नाम निम्नानुसार हैं। परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी भनवापुर, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-1 बांसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डुमरियागंज, मिठवल, उसका बाजार, अधिशासी अभियंता विद्युत डुमरियागंज, तहसीलदार डुमरियागंज, पूर्ति निरीक्षक इटवा, खंड विकास अधिकारी उसका बाजार, ए0आर0 कोऑपरेटिव, सीडीपीओ बांसी, बर्डपुर, खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज।