सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश

सिद्धार्थनगर 21 जून 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  संजीव रंजन ने बताया कि जनपद स्तर पर जिला स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने ![IMG-20220617-WA0022.jpg](https://images.wortheum.news/DQmQsqecJfK6149cH6zJAiswsbytizuAeUza5WqRfjKQEpa/IMG-20220617-WA0022.jpg) जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था तथा पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों का निर्देश दिया कि आयुष कवच एप पर फोटो अपलोड कराये। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने महाविद्यालय, विद्यालय, स्कूलो पर कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति हो। इसके अलावा ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका/नगर पंचायतो पर भी आयोजित किया जाये। दिनांक 21 जून को सुबह 7-8 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योगा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका सही ढंग से निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।  
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चैधरी, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत,  तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।