सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति की बैठक हुई संपन्न
IMG-20220610-WA0031.jpg

सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, डी0एफ0ओ0 चन्देश्वर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को राजकीय भवनों में व्यक्तिगत रूप से गार्डन विकसित करने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली विकसित करने के लिए निर्देश दिया गया। वृक्षारोपण कार्य में आम जनमानस के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी जोड़ने हेतु निर्देश दिया गया, जिससे वृक्षारोपण कार्य को बल मिले। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक-एक अमृत सरोवर तथा अमृत महोत्सव उद्यान स्थापना हेतु स्थल चयन कर विकसित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डिप्टी कमांडेंट एसएसबी डॉ0 एम0पी0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी आदि उपस्थित रहे।