सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश

  • बूथ सशक्तिकरण अभियान सांसद द्वारा चलाया गया

Screenshot_20220709-190744_WhatsApp.jpg- सिद्धार्थनगर इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छगडिहवा में बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया गया। जिसमें डुमारियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने जनता को सम्बोधित किया।वही पाल ने कहा विधानसभा में जहां से चुनाव में कम वोट मिले उस क्षेत्र में बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जायेगा।विधान चुनाव में यहां से कम वोट मिला इस लिए हम आपकी अदालत में अपनी चूक की कमी जानने आया हूँ।में जानना चाहता हूं कि मुझसे कहा गलती हुई। हमारी सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानो के खाते में पहुंचाने का काम किया।फ्री राशन,जन-धन योजना लाभार्थियों के खाते में पहुंचाने का काम किया। हमारे सरकार का नारा है सब का साथ सब का विकास सब का विश्वास में वादा करता हूँ कि छगडिहवा घाट पर पुल बनाने का काम करूंगा।ताकी बलरामपुर जिले में आसानी से हमारे क्षेत्र की जनता आसानी से पचपेडवा गैसडी पहुंच सके । में अपनी सरकार से इस पुल का निर्माण कराउन्गा ए मेरा वादा है। बाढ आया था किसी राजनीति पार्टियों ने हालचाल नही लिया हमने पानी में हल कर जनता के समस्या का निस्तारण कराया।जनता के हित में हमैसा काम करता रहूँगा।