सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश

स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण समारोह के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से वर्चुवल रूप से ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया गया

सिद्धार्थनगरIMG-20220625-WA0014.jpg
स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण समारोह के अवसर पर लोहिया कला भवन में मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं मा0 विधायक बांसी श्री जयप्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन की उपस्थिति में ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल एवं मा0 विधायक बांसी श्री जयप्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल एवं मा0 विधायक बांसी श्री जयप्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से शुभारम्भ किया। भारत की आजादी के बाद पहली बार यह सम्भव हुआ कि आम जनमानस को घरौनी उपलब्ध हो रही है, इससे पहले भू-लेख पर जमीन आबादी/बंजर दर्ज रहता था। पहली बार आपको मालिकाना हक घरौनी का दिया जा रहा है। इस घरौनी से आपकी आर्थिक दिशा में बदलाव आयेगा। इस घरौनी से आप आसानी से ऋण ले सकते हैं।
मा0 विधायक बांसी श्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरूआत किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज 11 लाख डिजिटल घरौनी का वितरण किया गया। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने से इस योजना का लाभ मिला है।
जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने कहा कि ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) बहुत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से नागरिक के रूप में अधिकार पत्र मिल रहा है। इससे काफी मदद मिलेगी। ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का कार्य ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूर्ण किया गया है। जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया है। घरौनी दर्ज होने पर इस पर आपका पूरा स्वामित्व होगा।
ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण कार्यक्रम में मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल एवं मा0 विधायक बांसी श्री जयप्रताप सिंह द्वारा तहसील नौगढ़ के किशनलाल, सन्तराम, पूर्णमासी, बलिराज, इसरावती, प्रभावती, विजय प्रकाश, तहसील बांसी के विशुन, राजेन्द्र, कृपाल, तहसील शोहरतगढ़ के राम लखन, रामरती, राजेन्द्र, लटेरा, लालमन अहिर, तहसील इटवा के अजीजुल हसन, राम बहादुर, मोतीराम एवं तहसील डुमरियागंज के राम शबद, जयप्रकाश, श्यामलाल को घरौनी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप यादव, समस्त तहसीलदार, समस्त तहसीलों के लेखपाल एवं लाभार्थियों की उपस्थिति रही।