सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश

राशन देने के नाम पर गरीब परिवारों को मिल रही गालियां

सिद्धार्थनगरScreenshot_20220709-191217_WhatsApp.jpg,,सरकार कि मुख्य योजनाओं में से एक योजना खाद्य वितरण योजना है इस योजना के तहत कोरोना काल से सरकार ने गरीबों को महीने में दो बार रासन देने के फैसला लिया लेकिन कुछ कोटेदार ऐसे भी है जो गरीबों के निवाले पर डाका डालने का काम करते हैं मामला सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर विकासखंड के हटवा पटना का है उनके इस काम का विरोध करने पर वो महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने के साथ उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां भी देते हैं वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने कोटेदार के घर का घेराव भी किया मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार अगूंठा लगवा लेते हैं लेकिन रासन नहीं देते हैं और अगर उनसे रासन के लिए कहो तो वो भद्दी-भद्दी गालियां भी देते हैं वहीं इसको लेकर जब ARO से बात कि गई तो उनका कहना था मामला संज्ञान में है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

Screenshot_20220709-191137_WhatsApp.jpg