सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश

ग्राम प्रधानों ने सचिव के कार्यशैली से नाराज होकर मुख्य विकास अधिकारी को भेजी चिट्ठी

सिद्धार्थनगर भनवापुर विकास खण्ड के अन्तर्गत कई ग्राम प्रधानों के द्वारा ग्राम पंचायत मे विकास न होने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को चिट्ठी भेजा है वही ग्राम प्रधानों का कहना है कि सचिव किसी भी ग्राम पंचायत मे नहीं आते हैं और न किसी ग्राम प्रधान से मुलाकात करते हैं वहीं जब ग्राम प्रधानों के द्वारा सचिव से मिलने की बात आती है तो कहते है जिसको मिलना हो डुमरियागंज आ जाये ग्राम पंचायतों का कलस्टर होने के बाद जो कि लगभग डेढ़ माह बीत गया लेकिन सचिव विवेक कुमार कुशवाहा न तो किसी ग्राम प्रधान से ब्लॉक मिले और न किसी ग्राम पंचायत मे ग्राम पंचायत के विकास कार्य को लेकर पहुंचे वहीं भनवापुर विकास खण्ड के सिकौथा न्याय पंचायत मे हुई तैनाती विवेक कुमार कुशवाहा को लेकर ग्राम प्रधानों मे काफी नाराजगी देखने को मिल रही है वहीं कई ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह को भी सचिव के प्रति शिकायती पत्र दिया है कि सचिव विवेक कुमार कुशवाहा को न्याय पंचायत सिकौथा से हटाकर किसी भी अन्य सचिव को कर दिया जाये जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य ठप न रहे और ग्राम पंचायतों मे विकास का कार्य होता रहे जिससे ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल सके जिससे गरीब तबके के लोग जो मनरेगा पर अपना जीवन निर्भर करते हैं जो मनरेगा लाभार्थी है उन्हें भी सुचारू रूप से काम मिलता रहेगा आज वहीं देखा गया है मनरेगा लाभार्थियों के अंदर भी मायूसी साफतौर पर दिखाई रही थीIMG-20220822-WA0001.jpg