प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर की आंदोलन की घोषणा

IMG-20220727-WA0050.jpg सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्री मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन प्रस्तावित है l जिसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर की एक अति आवश्यक बैठक बुधवार को कैंप कार्यालय बांसी में संरक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई l
बैठक में तय किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली समेत चार प्रमुख मांग शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा कर्मचारियों का स्थायीकरण ,सभी राज्यों में नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को समाप्त किया जाए, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को शत-प्रतिशत रूप से लागू किया जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन आहूत करेगा l जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि सिद्धार्थनगर जनपद में भी प्रथम चरण में 25 जुलाई से 25 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान ब्लॉक कार्य समिति द्वारा चलाया जाएगा l 26 अगस्त को ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री द्वारा जनपदीय अध्यक्ष मंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा l जनपदीय अध्यक्ष मंत्री द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिनांक 30 अगस्त को प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा l 5 सितंबर को समस्त जनपदों से प्राप्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाएगा l 15 से 20 सितंबर के मध्य एक दिवसीय जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा l 15 नवंबर को लखनऊ स्थित इको गार्डन में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा l 30 जनवरी 2023 को देश की राजधानी नई दिल्ली मैं पूरे भारत के लाखों शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की तमाम लंबित समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा l बैठक में जनपद सिद्धार्थनगर के अंश प्रांजल जिन्होंने जेईई की मेंस परीक्षा में 99.89 परसेंट प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है, को फूल माला पहनाकर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया ।
इस बैठक को देवेंद्र यादव अध्यक्ष ,अतुल कुमार मिश्र मंत्री, मिर्जा महबूब हसन कोषाध्यक्ष, विद्याभूषण वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश चंद्र मिश्र ,बशीर अहमद फारुकी ,श्रीमती शबाना बेगम ,नंदीश्वर यादव इफ्तेखारुन निशा ने संबोधित किया lइस बैठक में बृजेंद्र मिश्रा, विजय बहादुर राय, धर्मेंद्र कुमार, दिवाकर मिश्र ,अज्ञेयकुमार गौतम, अनिल कुमार,संजय कनौजिया, चंद्र कुमार यादव, परमहंस मिश्र, गणेश मिश्र ,स्तुति मिश्रा,राम राम अभिलाष त्रिपाठी, सुम्बुल अनीश ,शबाना बेगम ,सुनील कुमार, मो, नदीम शाहाब मजरुह, सादिक अली आदि शिक्षक उपस्थित थे l

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.