विश्व रक्तदान दिवस पर की गई ऑनलाइन संगोष्ठी

IMG-20220614-WA0048.jpg
सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश। राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी, सिद्धार्थनगर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रोवर एवं रेंजर टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकाश, राजकीय महाविद्यालय, डुमरियागंज के प्रध्यापक डा. अजय कुमार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट हरीशचंद्र यादव, महाविद्यालय की रेंजर टीम लीडर शिवांगी पाण्डेय, रोवर लीडर राहुल, सदस्य नेहा व अन्य ने जुड़कर इसमें अपना विचार रखा। जिसमें वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के पुनः जीवन देने में सहायता करता है। यह ऐच्छिक है एवं सेवाभाव की एकजुटता को प्रदर्शित करता है। वर्ष 2005 से विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा इस दिवस को प्रत्येक वर्ष मनाया जा रहा है, जो न केवल जागरूकता को बढ़ाने में सहायक है बल्कि स्वास्थ्य रक्षा भी सुनिश्चित करता है। लगभग तीन सौ मिलीलीटर रक्त की मात्रा को एक स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान के माध्यम से दे सकता है। विश्व के लगभग सत्तर देशों में ब्लडबैंक की सुविधा है, अन्य देश दूसरे पर निर्भर हैं। आपदा में यह स्थिति गम्भीर हो सकती है। इस दौरान महाविद्यालय की रोवर-रेंजर इकाई ने अपने आस-पास के लोगो के बीच रक्तदान जागरूकता का प्रसार भी किया।