सांड़ के हमले में घायल किसान ने तोड़ दम

in #siddharthnagar2 years ago

संवाद न्यूज एजेंसी
उसका बाजार। उसका क्षेत्र के गंगाधरपुर गांव में तीन दिन पहले सांड़ के हमले में घायल वृद्ध किसान की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंगाधरपुर गांव निवासी किसान रणविजय सिंह (67) घर के बगल में सब्जी की खेती किए हैं। उन्हें सोमवार सुबह सिंचाई के दौरान सांड़ ने हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया था, इसमें उनके कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। इनका इलाज पहले जिला अस्पताल में हुआ, लेकिन अच्छी हालत न देख डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया था। यहां इनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। परिजनों के मुताबिक इनके कुल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए ऑपरेशन की तैयारी हो रही थी, तभी उन्होंने तेज दर्द की शिकायत करते हुए अंतिम सांस ली। इनके अलावा इस सांड़ ने कई लोगों को मारकर घायल कर दिया है। सांड़ के तांडव से चित्तापुर, रेहरा, महनी, बगही और गंगाधरपुर के ग्रामीणों में डर बना रहता है। गांव निवासी भानू सिंह, अशोक सिंह, बीरू सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अलंकार सिंह, नितिन सिंह, नीरज, ब्रह्मदीन, राजाराम, गेलही आदि ने प्रशासन से सांड़ को पकड़कर गौशाला में भेजने की मांग की है।