जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिये

in #shujalpur2 years ago

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने गत दिवस मो. बडोदिया जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरियादया] सागड़िया एवं चौमा का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत मो बडोदिया श्री एचएल वर्मा] परियोजना अधिकारी]मनरेगा]जिला समन्‍वयक एसबीएम]तकनीकी विशेषज्ञ वाटर शेड एवं जनपद पंचायत मो बडोदिया का अमला उपस्थित रहे ।

IMG_20220520_003500.jpg

  भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास घटक के अंतर्गत संचालित परियोजना योजनान्तर्गत ग्राम उमरियादया तथा ग्राम पंचायत सागडिया के ग्राम जावदी में निर्मित किये जा रहे अमृत सरोवर एवं कन्टूर ट्रेंच के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंन सभी निर्माण कार्य स्थल पर सूचना फलक लगाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्मित किये जा रहे अमृत सरोवर की जल भरण क्षमता में निर्धारित मापदण्ड अनुसार कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये

जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्र...ो कर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिये (1).jpg

  ग्राम पंचायत चौमा में मनरेगा योजनान्तर्गत पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना अंतर्गत किये जा रहे तालाब जीर्णोद्वार का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत ने तालाब के उपरी हिस्से में पहाड़ी  पर कंटूर ट्रेंच] गली प्लग] वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। साथ ही सीईओ जिला पंचायत ने  ग्राम पंचायत चौमा में गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला में गोबर प्रबंधन] स्वच्छता एवं बिजली व्यवस्था सुनिश्चित् करने के लिए सचिव ग्राम पंचायत चौमा को निर्देश दिये। स्वच्छता अभियान अन्तर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्मित किए जा रहे सामुदायिक लीच पिट की तकनीकी खामियों में सुधार बाबत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी]जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया को तत्काल निर्देशित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता] साफ सफाई हेतु निर्देश दिये तथा स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत चौमा एवं ब्लॉक समन्वयक]एसबीएम मो बडोदिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।