भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा

अयोध्या धाम से पधारे आचार्य श्री धनेश जी महाराज हैं कथावाचक

सहजनवां-गोरखपुर
IMG-20230219-WA0112.jpg

तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा भरसाड़ में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकालकर हुआ। आचार्य हिमांशु, मनोज और आलोक ने मंत्रोच्चार कर मुख्य यजमान अंकित उपाध्याय से पूजन अर्चन कराकर कलशयात्रा काली स्थान से निकलकर पूरे गांव को घूमती हुई बाबा सेमरहवा का आशीर्वाद प्राप्त कर आमी नदी से जलभर कर पुनः कथा स्थान पर पहुंचे।

आयोजक मंडली ने बताया कि अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक आचार्य धनेश दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक कथा का रसपान कराएंगे। कथा सात दिनों तक अनवरत चलती रहेगी। 27 फरवरी दिन सोमवार को हवन और भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।
इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष पंडित हनुमान मिश्रा, रामपाल यादव, रामअधीन साहनी, विकास साहनी, राकेश साहनी,दशराम साहनी,भोलू तिवारी, भोलू मिश्रा, राहुल पांडेय, राकेश, मुन्ना, ऋषिकेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
IMG-20230219-WA0112.jpg

IMG-20230219-WA0113.jpg