80 के दशक की वेशभूषा में नजर आई महिलाएं

in #shri2 years ago

0014.jpg

  • वेशभूषा से संबंधित डांस, डायलॉग, गाना, एक्टिंग की दी प्रस्तुति
  • श्री अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर अग्रवाल महिला एवं महिला क्लब का आयोजन

मंडला . अग्रवाल महिला मंडल एवं महिला क्लब की वार्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना एवं श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। श्री अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य श्रंृखला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एवरग्रीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0015.jpg

बता दे कि श्री अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर सन 1970 से 1980 के दशक की फिल्म हीरो का हीरोइन फैंसी ड्रेस धारण कर इन महिलाओं ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाएं जिस भी वेशभूषा में आई उससे संबंधित डांस, डायलॉग, गाना, एक्टिंग आदि की प्रस्तुति महिलाओं द्वारा दी गई। महिलाओं द्वारा दी गई प्रत्येक प्रस्तुति को 2 से 4 मिनट का समय दिया गया। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान गु्रप डांस, एकल प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कैट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सभी महिलाओं द्वारा आनंद उठाया गया।

महिला क्लब पदाधिकारी श्रीमती सरिता गोयल द्वारा बताया गया कि क्लब में लगभग सौ महिलाएं हैं, जिन्होंने विभिन्न तरह की वेशभूषा एवं फैंसी ड्रेस धारण कर अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं इस मनमोहक प्रस्तुति का पूरे महिला मंडल द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। हमारे क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन गौंडी पब्लिक ट्रस्ट मंडला में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मंजू अग्रवाल मंत्री महिला मंडल ने बताया कि अग्रवाल महिला मंडल एवं महिला क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें हमारे समाज की महिलाएं बढ़-चढ़कर इस में भाग लेती हैं । कार्यक्रम के दौरान एंकरिंग मोर्चा शेफाली के द्वारा संभाला गया

kapil (3).jpg

  • ये रहे उपस्थित :
    अग्रवाल महिला मंडल से श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल मंजू अग्रवाल, ममता अग्रवाल एवम अग्रवाल महिला क्लब से श्रीमती सरिता गोयल अर्चना अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया । कार्यक्रम के दौरान स्वेता नीतू संगीता शुभी नेहा सारिका शिवानी निशा रंजना रोशनी सिद्धू मीनाक्षी लक्ष्मी रश्मि एकता ममता पुष्पा मंजू अर्चना सरिता रजनी संध्या सरिता आदि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Sort:  

Aajkal mahilayen Jain nari Shakti Kaha jata hai vah apna culture janmdin bhulati ja rahi hain

Please like my news mam