SNCU में एक ही दिन में 3 नवजात बच्चों की हई मौत, अस्पताल में हड़कंप।

in #shravsti2 years ago

श्रावस्ती के जिला अस्पताल एसएनसीयू वार्ड में एक ही दिन में तीन नवजात बच्चो के मौत की खबर सामने आई हैं. इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों नवजात बच्चे 2 से 3 दिनों के अंतराल पर एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराए गए थे. नवजात बच्चों की मौत हो गई हैं जिसके बाद जिला अस्पताल मे हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि जिन नवजात बच्चों की एसएनसीयू वार्ड में मौत हुई है उनमें से एक बच्चे के पिता ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनके बच्चे की स्थित नाजुक थी जिसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था उसकी आज मौत हो गई है. नवजात बच्चे के पिता ने आरोप लगाते हुए यह बताया गया कि जब बच्चा एसएनसीयू वार्ड में भर्ती था तो जिला अस्पताल में 3 से 4 घंटे बिजली नहीं थी ना ही जनरेटर चल रहा था जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई है.

जैसे ही पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा मामले को संज्ञान में ले लिया गया और उसके बाद ट्वीट कर यह जानकारी दिया गया कि श्रावस्ती के CMO को तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई करें।9bfeba0bc3bad49b9247088da83e1251726501599c0775d784de513eb6f0485f.0.JPG