परिवार परामर्श केंद्र ने टूटने से बचाया एक परिवार

in #shravasti2 years ago

IMG-20220530-WA0001.jpgअधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित एएचटीयू कार्यालय के सभागार कक्ष में संचालित पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र मे बैठक कर सुनवाई की गई। जिसमें 04 फाइलें सुनवाई हेतु प्राप्त हुई थी। प्राप्त फाइलों में आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कागार पर था, परन्तु परिवार परामर्श केन्द्र/महिला सहायता प्रकोष्ठ के अधिकारी/कर्मचारीगण व विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों द्वारा दोनों पक्षों की बातो को विधिवत सुना गया तथा पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह के कारणों को दूर किया गया। इस कार्यवाही से 01 परिवार को बिछड़ने से बचाया गया तथा हंसी-खुशी परिवार पुलिस परामर्श केन्द्र से विदा किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों से नामित 05 सदस्यगण-
1.श्री विभाकर शुक्ला (सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार) 2.श्री सोहन लाल मिश्रा 3.श्रीमती गुलशन जहां (सामाजिक कार्यकत्री, एनजीओ) 4.श्री दीनानाथ गुप्ता (सम्मानित व्यक्ति भिनगा) 5.श्री हरीश चंद्र गुप्ता उर्फ मिठाई लाल (सम्मानित व्यक्ति, भिनगा)

सुलह समझौता विवरण-

  1. वादी- श्रीमती आरती देवी पुत्री रामदीन पत्नी राम नरेश उर्फ पूसू निवासी बरौवा थाना कोतवाली बहराइच जनपद बहराइच हालपता एकडगवा करौदी थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
    प्रतिवादी- राम नरेश उर्फ पूसू पुत्र अमृत लाल निवासी बरौवा थाना कोतवाली बहराइच जनपद बहराइच।

परिवार परामर्श केंद्र में सुलह समझौता की प्रक्रिया के दौरान जो लोग अपना नाम नहीं लिख पाते हैं उन्हें उनका नाम लिखना भी सिखाया जाता है।
इस दौरान प्रभारी महिला थाना निरीक्षक मंजू पांडेय, म0का0 सुधा यादव, म0का0 सीमा रावत, महिला कांस्टेबल रिचा शुक्ला उपस्थित रही।