10 आरोपियों पर की गई बड़ी कार्रवाई

in #shravasti2 years ago

IMG-20220527-WA0006.jpgश्रावस्ती जनपद में भिनगा और सिरसिया पुलिस ने 10 ऐसे शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जो की श्रावस्ती के विभिन्न जंगलों से चोरी के द्वारा खैर और सागौन की बेशकीमती लकड़ियों को काटकर बेच देते थे। जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश भी थी वहीं पुलिस ने काफी प्रयास के बाद दो दिनों के सर्च ऑपरेशन कर अलग-अलग जगहों से कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जिन पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई है।बताते चलें श्रावस्ती जनपद में एक तिहाई जंगली क्षेत्र है।जहां पर अंधेरे का भी फायदा उठाकर बेशकीमती लकड़ियों को काटकर ये 10 आरोपी बेच दिया करते थे और उससे अपने शौक पूरा करते थे।लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए सभी आरोपी अप पुलिस कर रही कार्यवाही।

बताते चले कि थाना सिरसिया पुलिस द्वारा अभियुक्तग इबरार अहमद पुत्र अकरम निवासी बनकटवा 2. शिवाजी सिंह पुत्र सहदेव निवासी मोहल्ला चिकवा कस्बा भिनगा 3.संजय वर्मा उर्फ डाक्टर पुत्र रामस्वरूप वर्मा 4. रामविलास उर्फ छोटकऊ पुत्र भिखारी 5.नरेंद्र कुमार उर्फ बेचू पुत्र सत्यनारायण 6. जमुना प्रसाद 7. गुरु प्रसाद उर्फ बेचू पुत्र सहजराम निवासी बलनपुर बदलपुर 8. रामविलास उर्फ छोटकऊ पुत्र भिखारी निवासी जोखवा बाजार 9. नरेंद्र कुमार उर्फ बूचे पुत्र सत्यनारायण निवासी दुबेपुरवा 10. गुरु प्रसाद उर्फ मूसे पुत्र सहजराम निवासी बलनपुर बदनपुर के विरुद्ध धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।इनका एक संगठित गिरोह है जिसका लीडर इबरार अहमद है।अभियुक्त द्वारा आर्थिक भौतिक लाभ हेतु चोरी से जंगल की लकड़ी काटने की घटनाए कारित की जाती रही है।IMG-20220527-WA0012.jpg