आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाही,कंजर डेरा पर दबिश देकर 11000 की शराब जब्त

in #shrab2 years ago

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाही,कंजर डेरा पर दबिश देकर 11000 की शराब जब्तIMG-20220627-WA0094.jpg
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर दतिया कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के सहयोग से और उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया के.एल भगोरा के मार्गदर्शन में व्रत्त दतिया प्रभारी ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में रजनी पत्नी दीपक कंजर, उम्र 30 वर्ष, निवासी सेरसा कंजर डेरा से राजापुर नहर के पास 10 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई वहीं नीरज पत्नी मुकेश कंजर, उम्र 30 वर्ष, निवासी सेरसा कंजर डेरा से परासरी पर 07 बल्क लीटर हाथभट्टी की शराब जब्त की गई इसके अलाबा खाद गोदाम के पीछे, गोराघाट पर 15 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई इतना ही नहीं रोड किनारे गांव बाहर, ग्राम तगा से 12 बल्क लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब और बडौनकला तिराहे पर, गोराघाट से 11 बल्क लीटर हाथभट्टी की अवैध कच्ची शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा* 34(1)क के अंतर्गत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें कुल 55 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई।जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 11000 रुपए है।