5G के अलावा और क्या-क्या सर्विस शुरू करेगी रिलायंस, जानिए पूरी बात

in #shorya2 years ago (edited)

Screenshot_2022_0830_085359.jpg5G के अलावा और क्या-क्या सर्विस शुरू
करेगी रिलायंस, जानिए पूरी बात
रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि Jio
5G बिना किसी वायर के अल्ट्रा - हाई फाइबर जैसी स्पीड देगा.
इसका नाम जियोएयरफाइबर होगा. जियोएयरफाइबर
गीगाबाइट इंटरनेट स्पीड देगा.रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि Jio 5G बिना किसी वायर के अल्ट्रा-हाई फाइबर जैसी स्पीड देगा. इसका नाम जियोएयरफाइबर होगा. जियोएयरफाइबर गीगाबाइट इंटरनेट स्पीड देगा. आकाश ने कहा कि 5G सर्विस शुरू होने के बाद भारत में कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइसेस की संख्या डबल होकर 1.5 अरब हो जाएगी जिनकी मौजूदा संख्या अभी 80 करोड़ है.

रिलायंस जियो ने भारत में 5जी नेटवर्क के समाधान को तैयार करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है. मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी बेहद कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ मिलकर काम कर रही है.

Sort:  

Like

Thanks

Please checking my post I like your post you like my post

I follow all of you jisne bhi post like kri aap sabhi mujhe bhi follow kre I like daily your post