किसानों की पसीने की कमाई में तो सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार करने से बाज आएं : श्री पलिया

in #shobhapur2 years ago

IMG-20220902-WA0024.jpg

किसानों की पसीने की कमाई में तो सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार करने से बाज आएं : श्री पलिया

शोभापुर : किसानों की उपज मूंग की खरीदी सरकार द्वारा लेट लतीफी में खरीदने के बाद किसानों की बची कुची मूंग की खरीदी में समिति के माध्यम से किसानों की परेशानी देखकर सोहागपुर विधान सभा के पुर्व प्रत्याशी सतपाल पलिया ने बाला जी बेयर हाउस में खरीदी कर रही टेका पार समिति के सर्वेयरो एवम समिति प्रबंधक को अपने अंदाज में समझाते हुए किसानों की बाधित मूंग तुलाई प्रारंभ कराई । ज्ञातव्य हो कि मूंग खरीदी में बाला जी बेयर हाउस में सर्वेयरो द्वारा मूंग की गुणवत्ता का बहाना बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा था । सूत्रों की माने तो किसानों से अवैध वसूली की बातें भी किसानों द्वारा इधर उधर की जा रही हैं । इस बात से इंकार नही किया जा सकता हैं की किसानों को अपनी पसीने की कमाई को बेचने के लिए 4 महीने इंतजार करने के बाद समितियों के जवाबदारो को संतुष्ट नहीं किया जा रहा हो । तो वहीं किसानों के समक्ष अपनी मूंग बेचने के लोभ में समितियों के कारनामे खुलकर बोलने में समस्या हैं जिसका भरपूर लाभ समिति और बिचौलिए कर रहे हैं । सतपाल पलिया ने बताया कि बाला जी बेयर हाउस में मूंग खरीदी बंद पड़ी थी जिस पर उन्हें किसानों द्वारा सूचना मिली । सूचना मिलने के बाद वह अपने समर्थक किसानों के साथ खरीदी केंद्र में गये और किसानों को परेशान ना करने की हिदायद दी । श्री पलिया के इस प्रयास पर किसानों में प्रसन्नता के भाव साफ देखे जा सकते थे