पानी पीने के बाद 20 बकरियों की मौत, 40 की हालत गंभीर

in #shivpuri4 months ago

IMG_20240520_162957.jpg

रंजिशन पानी में जहरीली दवा मिलाने की शंका, कारण जानने कराया जा रहा पोस्टमार्टम

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के चंदू पहाड़ी गांव में घर के बाड़े में रखे पानी पीने से 20 बकरियों की मौत हो गई , वहीँ करीब 40 बकरियों की हालात नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत पिछोर थाना सहित पिछोर एसडीएम को दर्ज कराई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने बकरियों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं साथ ही एक मृत बकरी को पोस्टमार्टम के लिए खनियाधाना ले जाया गया हैं। जिससे एक साथ हुई बकरियों की मौत का असल कारण सामने आ सके।

चंदू पहाड़ी गांव के रहने बाले 55 वर्षीय रौशन पाल के दामाद अजब सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके ससुर के पास करीब 60 बकरियां हैं। रविवार की शाम बकरियां गांव में चरने के बाद बापस घर में बने अपने बाड़े में लौटा कर लाईं गईं थी। इसके बाद बकरियों ने बाड़े में रखा पानी पीया था। पानी पीने के बाद एक के बाद एक बकरियों की मौत होना शुरू हो चुकी थी। सुबह तक करीब 20 बकरियों की मौत हो गई। 40 बकरियों की हालात नाजुक बनी हुई है। अजब सिंह पाल ने बताया कि उन्हें शंका है कि गांव के कुछ लोगों ने रंजिशन बकरियों के लिए रखे हुए पीने के पानी में जहरीली दवा चोरी-छुपे मिलाई गई है। जिससे बकरियों की मौत हो गई। इसकी शिकायत पिछोर पुलिस सहित पिछोर एसडीएम से दर्ज कराई गई है।

Sort:  

Aisa vyavahar