शिवपुरी पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये 8 लोगों को गिरफ्तार

in #shivpuri2 years ago

IMG_20220511_193142.jpg

शिवपुरी पुलिसअधीक्षक राजेश सिह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह भूरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शिवपुरी आजय भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि सुनील सिंह राजपूत को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि सेंवडा तालाब की पार पर बनी सीढियों पर बैठकर 7-8 लोग डकैती डालने की योजना बना रहे है सूचना की तस्दीक हेतु सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना सतनवाडा टीम ,थाना गोवर्धन टीम मुखबिर की सूचना पर सूचना की तस्दीक हेतु मय थाना सुभाषपुरा फोर्स , सतनवाडा टीम ,थाना गोवर्धन टीम अलग अलग दिशाओं से छुपकर तालाब के पास बनी सीढियो के पास पहुचे तालाब के पास बनी पत्थर की सीढियों पर सात-आठ लोग चांद की दूधिया रोशनी में बैठे हुये दिखे शराब पी रहे थे और एक दूसरे से बातचीत करते हुये सेवडा गांव में डकैती करने की योजना बना रहे थे। आवाज सुनकर पूर्ण इतमिनान हुआ कि उक्त लोग बदमाश ही है एवं डकैती की योजना बना रहे है।

जिनको पुलिस पार्टियो द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. नाम राजू पुत्र रामदास मोगिया उम्र 24 साल निवासी रामनगर मुगावली थाना मुगावली जिला अशोकनगर 2. नाम हैप्पी पुत्र रामदास मोगिया उम्र 19 साल निवासी रामनगर मुगावली थाना मुगावली जिला अशोकनगर 3. चावला पुत्र बाबूराम मोगिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम वन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा 4. रघुवीर पुत्र बाबूराम मोगिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम वन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा का होना 5. नाम लवलव मोगिया पुत्र बागडी मोगिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम वन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा 6. गोपी मोगिया पुत्र बन्टू मोगिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम मडमुर्रा थाना सूखीसेवनिया जिला भोपाल 7. कालू पुत्र रघुवीर मोगिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम रामनगर मुगावली थाना मुगावली जिला अशोकनगर 8. अजय पुत्र दिलीप मोगिया उम्र 22 साल निवासी पटेल बाबा गडमुर्रा थाना सूखीसेवनिया जिला भोपाल का होना बताया उक्त आरोपी गणों से सभी बदमाशों से हथियार रखने के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो किसी भी बदमाश पर उक्त हथियार रखने का लायसेंस नहीं मिला उक्त सभी बदमाशों से वहां इकट्ठा होने का कारण पूछा तो उन्होने डकैती करने के इरादे से इकट्ठा होना बताया आरोपी गणों को उक्त कृत्य अपराध धारा 399,400,402 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट एवं 25,27,25बी आम्र्स एक्ट अन्तर्गत दण्डनीय होने से समस्त समस्त आरोपीगणों को प्रथक प्रथक गिरफ्तार किया गया एवं अवैध 12 बोर का कट्टा 02 जिंदा कारतूस,एक लोहे का भाला, लोहे का फरसा,बका,लोहे का ताला तोडने का सरिया,लोहे की दो रॉड,आदि सामान की जप्ती की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि सुनील सिंह राजपूत, सउनि भुल्लन सिंह, कावा प्र.आर.593 रामबरन सिहं, आर.278 देवेन्द्र मीणा, आर.349 पदमचन्द्र, आर.482 नरेन्द्र धाकड, आर.456 हरि सिंह, आर.995 राजकुमार गुर्जर, आर.463 संजय जाट, आर.301 विमल बौहरे, आर.27 चालक सोनू गुर्जर व थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दिनेश सिंह नरवरिया, प्र.आर.729 बीरेन्द्र, आर.1112 अजय रावत, आर.1032 अजय यादव, आर.382 श्याम शर्मा,आर.852 चालक नीरज तिवारी तथा थाना सतनवाडा सउनि लक्ष्मण सिहं कुशवाह, प्र.आर.571 भगवानलाल, आर.521 सौरव राजावत, आर.209 ब्रजमोहन धाकड डकैती की योजना बनाते हुये बदमाशो को पकडने में अहम भूमिका रही ।