म.प्र.राज्य सेवा एवं राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा कल 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी

in #shivpuri2 years ago

शिवपुरी :- म.प्र.लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 दो सत्रों में रविवार 19 जून को आयोजित की जायेगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में शिवपुरी शहर में कुल 16 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा आयोजन हेतु जिला स्तर पर परीक्षा नोडल अधिकारी, उड़नदस्ता दल एवं परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

समस्त परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त मूल परिचय पत्र, यात्रा भत्ता हेतु जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा में काले बॉल पेन का ही उपयोग किया जावेगा।

परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर एवं चेहरे को ढक कर, एसेसरीज जैसे बालों का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी आदि प्रवेश हेतु वर्जित होगा।

आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र व परीक्षार्थी का मूल फोटो परिचय पत्र ( आयोग द्वारा मान्य सूची अनुसार) आवश्यक रूप से देखकर ही प्रवेश दिया जावेगा। (केवल आधार कार्ड हेतु मूल प्रति की जगह छायाप्रति भी मान्य की जावेगी)images (3).jpeg