किसान यात्रा का दूसरा दिन मात्र धाम में - किसान मोर्चा....

in #shivnimp2 years ago

संयुक्त किसान मोर्चा सिवनी के अध्यक्ष पीआर इनवाती बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा निकाली जा रही किसान जागृति यात्रा नफरत छोड़ो संविधान बचाओ कल 10 अक्टूबर से प्रारंभ हुई जो डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल कचहरी के पास से 11:00 बजे सुबह प्रारंभ होकर ग्राम लोनिया ढेकी तिगरा धतूरिया पुसेरा होते हुए ग्राम जैतपुर कला में विश्राम की और ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के उपरांत किसान यात्रा का उद्देश बताया।Screenshot_2022-10-11-07-36-22.png
संयुक्त किसान मोर्चा की किसान यात्रा का दूसरा पड़ाव 11 अक्टूबर को ग्राम मात्र धाम में होगा जो जैतपुर कला से चलकर जमुनिया 4गांव फुलारा होकर मात्र धाम में विश्राम कर रात्रि में किसानों से चर्चा करेगा इसी तरह 12 तारीख का तीसरा पड़ाव ग्राम सिमरिया में होगा इसके पश्चात 13 तारीख को आखिरी पड़ाव ग्राम नंदूरा में होगा तथा 14 अक्टूबर को यह यात्रा नंदोरा ग्राम से सिवनी में पुनः डॉ आंबेडकर चौक 3:00 बजे दिन में पहुंच कर आम सभा में परिवर्तित हो जावेगा जिसे किसान नेता डॉ सुनीलम पूर्व विधायक एवं एडवोकेट आराधना भार्गव छिंदवाड़ा के साथ स्थानीय किसान नेता संबोधित करेंगे और अंत में सिवनी कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन दिल्ली भेजा जावेगा जिसमें शिवनी की आम जनता एवं किसान भाइयों से अधिक से अधिक किसान यात्रा में सम्मिलित होने की अपील किसान मोर्चा की ओर से की गई है।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead