सरकारी तंत्र पूरी शिद्दत व श्रद्धा से कांवड़ियों की सुरक्षा सेवा में मुस्तैद

in #shivbhakt2 years ago

सम्भल मुजम्मिल दानिश

----सरकारी तंत्र पूरी शिद्दत व श्रद्धा से कांवड़ियों की सुरक्षा सेवा में मुस्तैदIMG-20220725-WA0167.jpg

---सरकारी तंत्र पूरी शिद्दत व श्रद्धा से कांवड़ियों की सुरक्षा सेवा में मुस्तैद रात भर सड़कों पर शिव भक्तों के साथ शिव भक्तों की निगरानी में रहा

न धूप की चिंता न बारिश का खौफ बस मन में एक ही मगन में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर अपने शिवालयों की ओर कदम बढ़े जा रहे कांवड़ियों के। भगवा रंग में सराबोर दिख रहा हरिद्वार से संभल तक कौतूहल बना है। यहां का नजारा देखते ही बन रहा है। शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा सुरक्षा में लगा पुलिस प्रशासन दिन रात जुटा है।
IMG-20220725-WA0160.jpg

हरिद्वार जोया रोड पर इस वक्त मौजूद है जो थाना असमोली का लगता है कावड़ियों की सेवा में पुलिस निगरानी रखी है इस बीच एसपी आलोक जायसवळ असमोली में अपनी पुलिस का जायजा ले रहे थे शिव भक्तों की राह में किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो जिस तरह से सरकार की मंशा है पूरा कर सकें
IMG-20220725-WA0161.jpg

भगवान शिव की आराधना का पवित्र माह सावन में शिवरात्रि का पर्व कुछ अलग ही उल्लास लिए होता है। शिवरात्रि पर शिव को खुश करने के लिए शिव भक्त टोलियों में पवित्र गंगाजल से अपने इष्ट देव का पूजन कर अभिषेक करते हैं। सुख समृद्धि की कामना के साथ निकल रहा कांवड़ियों का जत्था
जनपद अमरोहा बॉर्डर से संभल की हाईवे सड़कों से होते हुए जगह-जगह रात की पुलिस अधिकारी जायजा लेते हुए देर रात तक किया हर जगह पुलिस मुस्तैद दिखी शिवभक्त लगातार सड़कों पर जय जय कारे के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे जय जगह कैंप लगे थे शिवभक्त सुविधा थी शिव भक्तों से बात की देश की एकता अखंडता और अपने कारोबार स्वास्थ्य की कामना करते हुए जल अभिषेक करेंगे