सावन का अंतिम सोमवार, जलाभिषेक के लिए शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

in #shivalay2 years ago

कुशीनगर।IMG-20220808-WA0241.jpg जिले के प्रसिद्ध एवं प्राचीन सिद्ध पीठ सिधुआ स्थान मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवार के ब्रह्म बेला से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी जो देर शाम तक चलता रहा। सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए आधा दर्जन थानों की पुलिस तथा पीएसी के जवानों की तैनाती की गयी थी।
सावन माह पर्व पर अंतिम सोमवार को पडरौना नगर समेत आसपास गाँवो से होकर भगवान शिव के दर्शन के लिए आने लगी,सिधुआ मंदिर में मठाधीश्वर योगेश्वर नाथ त्रिपाठी एवं सहयोगियो के द्वारा महाशिव आरती पूजन के उपरांत सुबह मंदिर का पट खोल दिया गया। ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नही करना पड़े। सभी शिव भक्तों ने अपने हाथों में बेल पत्र,धतूर,अक्षत,गुड़,चन्दन, मधु,दूध,गंगाजल व पूजन सामग्री लिए हुए भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांगी। भक्तों की सुविधा के लिए महिला एवं पुरुष शिव भक्तों की अलग अलग कतारे बनाई गयी थी। जो क्रमवार से मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान मंहत योगेश्वर नाथ त्रिपाठी,सहयोगी शैलेश मिश्रा,सिधुआ चौकी प्रभारी अमित कुमार सिहं, उप निरीक्षक उतम सिहं,संदीप कुमार,दिवान बाबूराम, सच्चिदान्नद,महिला उप निरीक्षक कुमुद सिहं,कास्टेबल संगीता किरन वर्मा आदी मौजूद रहे।