भजन संध्या में कलाकारों प्रस्तुतियों पर झूमे श्रोता

in #sheoganj2 years ago

शिवगंज । छावणी में हनुमान मंदिर मूर्ति स्थापना व शिव परिवार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव में पहले दिन गुरूवार रात एक शाम हनुमानजी के नाम विशाल भजन संध्या आयाेजित हुई। भजन संध्या में दीपक राठाैड़ एण्ड पार्टी ने हनुमानजी व शिव परिवार की महिमा ओ का बखान किया। ओम नमाे हनुमते सेवा मंडल अध्यक्ष भंवर परमार ने बताया कि भजन संध्या का शुभारंभ गणपति व गुरू वंदना के साथ किया गया। इसके बाद भजन कलाकाराें ने हनुमानजी के भजन हाथ में गोटो बाबा लाल लंगोटो..., म्हारा बजरंग बाला रे..., हनुमत ईतरो वर म्हाने दिजो...., हनुमत सेई सब सुख करई....सहित हनुमानजी के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं मनाेज िरया एण्ड पार्टी िदल्ली द्वारा हनुमानजी, माताजी, राम,लक्ष्मण जानकी की विशेष झांकिया प्रस्तुत की गई। भजन संध्या में दर्शक झूम उठे। उपाध्यक्ष साेनाराम कुमावत ने बताया कि महाेत्सव में बाेलियां लेने वाले भामाशाहाें व सहयाेग देने वालाे का ओम नमाे हनुमते सेवा मंडल की और से दुपट्टा, चुंदड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर बहुमान किया गया।

हल्दी, मेहंदी रस्म के बाद, शिव का ब्यावला गाया

काेषाध्यक्ष माेहनलाल परमार वहीं दुसरे दिन शुक्रवार सवेरे मंदिर परिसर में महिला मंडली की और से हल्दी रस्म का कार्यक्रम हुआ। जिसमें युवतियाें व महिलाओं द्वारा रंगारंग समूह नृत्य की प्रस्तुियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके बाद शाम 4 बजे शिव का ब्यावला गाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया व शिवजी व हनुमानजी के भजनाें पर झूमी। इसके बाद मेहंदी रस्म हुई जिसमें सभी काे मेहंदी वितिरत की गई। मंत्री छाेगाराम कुमावत ने बताया कि रात में महावीर सांखला व सरिता खारवाल एण्ड पार्टी ने भजनाे की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति व गुरू वंदना के साथ किया गया। वहीं मनाेज िरया एण्ड पार्टी ने झांकियाें की प्रस्तुति दी। गायकाें ने हनुमानजी के एक से बढकर एक भजनाें की प्रस्तुतियां दी।IMG-20220603-WA0049.jpg