भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक हुई आयोजित, बैठक में सात प्रस्ताव हुए पारित

in #sheoganj2 years ago

IMG-20220528-WA0047.jpgशिवगंज- भारतीय किसान संघ शाखा शिवगंज की मासिक बैठक जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में मनोहर सिंह राणावत की अध्यक्षता एवं हजारीमल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई बैठक में निम्न से प्रस्ताव पारित किए गए । प्रस्ताव संख्या 01 माही बांध का पानी शिवगंज तहसील एवं संपूर्ण सिरोही जिले को सिंचाई एवं पेयजल हेतु दिया जाए, प्रस्ताव संख्या 02 ग्राम बड़गांव में खसरा संख्या 847 में सार्वजनिक रास्ता जो पड़ोसी कृषक घनश्याम राम ने बंद कर दिया है इस संबंध में पूर्व में पीड़ित कृषक जसवंत सिंह ने रास्ता खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था परंतु अभी तक रास्ता नहीं खुलवाया गया है वर्षा होने पर खेतों की जुताई बुवाई हेतु उक्त रास्ता शीघ्र खुलवाया जाए । प्रस्ताव संख्या 03 विद्युत सप्लाई में जगह-जगह बबूल एवं अन्य झाड़ियां बीच में आने से विद्युत सप्लाई बाधित होती है अतः विद्युत विभाग को झाड़ियां कटवाने हेतु लिखा जाए । प्रस्ताव संख्या 04 वर्ष 2021 में अकाल की स्थिति होने से फसल खराबा अनुदान राशि कृषकों द्वारा दस्तावेज जमा करवाने के उपरांत भी उनके खाते में अंतरित नहीं हुई है अतः इस संबंध में तहसीलदार को पत्र लिखा जाए । प्रस्ताव संख्या 05 ग्राम जेतपुरा में भगाराम वेनाजी के खेत के पास टूटा हुआ एनीकट है उसे पुनः निर्माण करवाया जाए, इससे ग्राम जेतपुरा एवं सुरजपुरा के कृषकों को फायदा होगा । प्रस्ताव संख्या 06 ग्राम खंदरा से खेजडिया कामेश्वर ग्रेवल सड़क ग्राम खेजडिया नाले के पास रपट टूटी हुई है इससे कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकती है अतः नाले के पास रपट मरम्मत करवाने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा जाए । प्रस्ताव संख्या 07 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पोर्टल वर्तमान में बंद है इसे अति शीघ्र पूर्ण खोला जाए ताकि गरीब एवं लघु सीमांत कृषकों को फायदा हो सके । इस दौरान भैराराम माली पोसालिया, रावत सिंह भाटी बड़गांव, भबूतसिंह बालावत, उम्मेद सिंह राठौड़, जैसाराम माली, दानाराम रबारी, भैरूसिंह देवड़ा मालाराम मीणा, हिम्मतराम भाटी, रतनलाल प्रजापत, दिलीप सिंह आदि कृषक उपस्थित रहे ।