प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव काे लेकर यज्ञशाला पर ध्वजाराेहण किया

in #sheoganj2 years ago

IMG-20220524-WA0042.jpgशिवगंज- छावणी क्षेत्र में हनुमान मू्र्ति स्थापना एवं शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा काे लेकर तीन दिवसीय महाेत्सव 2 से 4 जून तक चलेगा। आयाेजन काे लेकर मंगलवार काे कुमावत समाज धर्मशाला में स्थापित यज्ञशाला में ध्वजाराेहण व कलश की स्थापना करवाई गई। ओम नमाे हनुमते सेवा मंडल अध्यक्ष भंवर परमार ने बताया कि लाभार्थी परिवार जगावर सिंह पुत्र भंवर सिंह सोलंकी की और से दिलीपसिंह साेंलकी समेत हिम्मत भाटी, पदाराम, दिनेश परमार, राधेश्याम आदि ने यज्ञशाला पर ध्वजाराेहण किया। वहीं इसके बाद कलश की स्थापना की गई। उपाध्यक्ष साेनाराम कुमावत ने बताया कि महाेत्सव की तैयारियां जाेराे पर चल रहीं है। हनुमान महिला मंडली द्वारा आमंत्रण पत्रिका व पीले चावल बांटकर समाराेह में भाग लेने का न्याैता दिया जा रहा है। महिलाओं ने छावणी क्षेत्र की विभिन्न गलियाें व आर्य कन्या गुरूकुल में आमंत्रण पत्रिका व पीले चावल देकर प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। काेषाध्यक्ष माेहन लाल परमार ने बताया कि 2 से 4 जून तक प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव आयाेजित हाेगा। जिसमें 2 जून काे कलश व शाेभायात्रा, 3 जून काे भव्य भजन संध्या एवं 4 जून काे हनुमान व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। मंत्री छाेगाराम कुमावत ने बताया कि घर-घर पीले चावल बांट कर प्रतिष्ठा में लाेगाें काे भाग लेने का न्याैता दिया जा रहा है।