मानव आशा संस्थान द्वारा 501 किलो कीड़ी नगरा वन क्षेत्र में वितरित

in #sheoganj2 years ago

शिवगंज- मानव आशा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार कीड़ी नगरा कार्यक्रम सोमती अमावस्या के दिन बाली क्षेत्र के बीजापुर गांव के निकट हर हर गंगे तीर्थ स्थान के वन क्षेत्र में सम्पन्न किया गया संस्था अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की सुबह करीब 8 बजे से देर शाम तक इस भीषण गर्मी में पृथ्वी पर सबसे अधिक संख्या में मौजूद चीटियों के लिए 501 किलो कीड़ी नगरा बनाया गया जिसे नारियल के गोरो में भरा गया पश्यात पुरे वन क्षेत्र में घूम घूम कर अनेक स्थानों पर गड्ढे खोद कर उसमे नारियल के गोऱे को रख कर उसे बड़े पत्थर से ढक कर उस पर कंटीली झाड़ियां बिछा दी गयी जिससे अन्य बड़े जीव उस तक न पहुंच पाए संस्था सचिव प्रवीण सोनी ने बताया वैशाख महिने में किडी नगरा जैसे पुण्य कार्यो का विशेष महत्व है और इस बार अमावस्या सोमवार को पड़ने पर इसका महत्व और भी बढ़ गया चीटियां इन भोजन के दानो को उठाकर बारिश के मौसम शुरू होने से पूर्व बड़ी मात्रा में इन दानो को रिजर्व करती है जिसे अगले कई महीनो तक धीरे धीरे ग्रहण करती है संस्था द्वारा बंदरो के लिए आलू ,बिस्किट पक्षियों के लिए चुग्गा का इंतजाम किया गया ! IMG-20220531-WA0047.jpg