भाजपा नगर मंडल ने वीर सावरकर की जन्म जयंती पर किया याद

in #sheoganj2 years ago

IMG-20220528-WA0046.jpgशिवगंज- भारतीय जनता पार्टी शिवगज मण्डल द्वरा वीर सावरकर की जन्म जयंती स्थानीय डाक बंगला परिसर में मण्डल अध्यक्ष मानक प्रजापत की अध्यक्षता में तथा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लक्ष्मीनारायण गहलोत के आतिथ्य में मनाई गई। वीर सावरकर की तस्वीर पर पुष्माला अर्पित कर उपस्थित जनो ने पुष्प अर्पित किए । मंडल अध्यक्ष प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी समाज सुधारक इतिहासकार थे, वीर सावरकर को विनायक दामोदर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है सावरकर पहले राजनीतिक बंदी थे जिन्हें फ्रांस पर बंदी बनाने के कारण है हेग के इंटरनेशनल कोर्ट में मामला पहुंचा वह पहले क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश के विकास का चिंतन किया बंदी जीवन समाप्त होते ही कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया । वीर सावरकर जयंती के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ जूझार सिंह परिहार व लक्ष्मीनारायण गहलोत ने किया सम्बोधित ।
इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार, उपाध्यक्ष वेनाराम प्रजापत,रमेश रावल, रूपेश देवासी, किसान मोर्चा क्षितिज मेवाड़ा,पार्षद पंकज कुमावत,सेशमल गर्ग,सुरेश भाटी,हिरल हीरागर, ओम प्रकाश परिहार, प्रवीण सोनी,नारायण हीरागर,दीपक प्रजापत सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।