अडानी ग्रुप की ये 4 कंपनियां काट रहीं गदर, दे रहीं छप्परफाड़ रिटर्न

in #sharemarket2 years ago

Wortheum news,ydvadesh
पिछले एक साल में लार्ज कैप और मिड कैप के कुछ स्टॉक्स ने अपने निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया, लेकिन अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी पावर, अडानी गैस और अडानी ट्रांमिशन ने छपरफाड़ रिटर्न दिया। इन तीनों स्टॉक्स ने 262 से 295 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, अडानी ग्रीन ने 138 फीसद का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

मनी लॉन्ड्रिंग में क्रिप्टोकरंसी का बढ़ता इस्तेमाल बड़ी चिंता, वजीर एक्स की संपत्तियों को ईडी ने किया फ्रीज

अगर दूसरी कंपनियों में प्रदर्शन की बात करें तो सीजी पावर 195.89 फीसद, गुजरात मिनरल 164.67 फीसद, टाटा टेलीसर्विसेज 131.60 फीसद, राज रतन ग्लोबल 159 फीसद और शॉपर्स स्टॉप ने 158 फीसद का रिटर्न केवल एक साल में दिया है। रेमंड ने 127 फीसद मुनाफा दिया है तो एक साल में फाइन ऑर्गेनिक ने 125 फीसद। अपने निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक करने में Elgi Equipments, Tata Elxsi, भारत डायनेमिक्स, जेबीएम ऑटो जैसे स्टॉक्स भी हैं।

अडानी पावर के शेयर मार्च 2022 में 124.55 रुपये के थे। यहां से इसने ऐसी उड़ान भी कि 10 अगस्त तक 339.75 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में यह 30 फीसद से अधिक उछला है। वहीं, अडानी गैस 14 मार्च को 1650.35 रुपये पर था और यहां से इसकी उड़ान 3351.40 रुपये तक पहुंच गई। मार्च से पहले ये स्टॉक बहुत अधिक स्पीड से नहीं भाग रहे थे। लेकिन, अडानी ग्रीन की उड़ान पिछले अगस्त से ही जारी है। 11 अगस्त 2021 को यह एनएसई पर 946.70 रुपये पर था और 10 अगस्त 2022 को यह 3436.15 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन भी पिछले अगस्त से लगतार उड़ान भर रहा है। पिछले एक साल में यह 946.70 रुपये से देखते-देखते 3436.15 रुपये पर पहुंच गया।