टाटा ग्रुप के इस शेयर की बड़ी उछाल, 1 लाख के बन गए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा

in #sharemarket2 years ago

Wortheum news,hkrshapuman

टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) है। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने हाल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अपने नए ऑल टाइम हाई 9420 रुपये के स्तर को छुआ है। टाटा एलेक्सी के शेयर साल 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक था। इसके अलावा, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 220 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

टाटा एलेक्सी के शेयरों में 208 गुना से ज्यादा का उछाल
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर 2 अप्रैल 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 42.48 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2002 को एनएसई में 8940.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 13 साल में करीब 208 गुना का उछाल आया है। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 20,700 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2705 रुपये है।

1 लाख के बन गए 2.08 करोड़ रुपये से ज्यादा
अगर किसी व्यक्ति ने 13 साल पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.08 करोड़ से ज्यादा होता। इसी तरह, अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया होता तो आज की तारीख में यह पैसा 88.50 लाख रुपये होता। वहीं, अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज इसकी वैल्यू 11 लाख रुपये से अधिक होती। टाटा एलेक्सी की मौजूदा मार्केट कैपिटल करीब 55,000 करोड़ रुपये है और इसका डिविडेंड यील्ड 0.54 है।

Sort:  

Tata is tata
(On fire)

Tata ke sabhi share achhe h