जिस कंपनी के फाउंडर हैं रतन टाटा, उसके शेयरों ने कर दिया कंगाल

in #share2 years ago

Wortheum news,hkrshapuman
टाटा ग्रुप की कंपनी, जिसके फाउंडर रतन टाटा (Ratan Tata) हैं, उसके शेयर इस साल अपने निवेशकों को काफी नुकसान पहुंच चुके हैं। साल की शुरुआत में टाटा (Tata Group) की इस कंपनी में निवेश करने वालों का एक लाख अब घटकर 50000 रुपये से भी कम हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) की।

टीटीएमएल के शेयर इस साल अब तक 50.75 फीसद लुढ़क कर 106.70 रुपये पर आ गए हैं। 3 जनवरी 2022 यह स्टॉक 216.65 रुपये पर था। इसके बाद 11 जनवरी को यह ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद से इसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ तो 8 मार्च को 93.55 रुपये पर आ गया। हालांकि गुरुवार को टीटीएमल के शेयरों में तेजी देखी गई और 2.99 फीसद की बढ़त के साथ 106.70 रुपये पर बंद हुआ।

टीटीएमएल की प्राइस हिस्ट्री

बता दें 11 जनवरी 2022 को जब यह स्टॉक अपने उच्च स्तर पर था तो यह अपने उन निवेशकों को मालामाल कर गया, जो इसे बेचकर निकल लिए। इसके बावजूद टीटीएमएल पिछले 3 साल में इसने 3900 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक साल की बात करें तो इसका रिटर्न 481 फीसद से घटकर 167 फीसद पर आ गया है। पिछले 5 साल में इसने 1727 फीसद का रिटर्न दिया है।

Sort:  

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी

Please like my post sir please like 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

सर मैंने आपकी यहां तक की खबरें लाइक कर दी है जी

Please like my news