शेयर मार्केट के साथ ही बॉलीवुड के भी बिग बुल थे राकेश झुनझुनवाला,

in #share2 years ago

शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के बारे में कहा जाता है कि शेयर बाजार के अलावा वे फिल्मों के भी काफी शौकीन थे. यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों में भी अपना पैसा निवेश किया था. फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले झुनझुनवाला ने बॉलीवुड की 3 फिल्मों में पैसा लगाकर जमकर मुनाफा कमाया था.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) शेयर मार्केट के साथ-साथ बॉलीवुड के भी दीवाने थे. रविवार (14 अगस्त) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. 62 साल के झुनझनवाला ने 5 हजार रुपये से करीब 46.18 हजार करोड़ रुपये का सफर तय किया था. उनके बारे में शायद ये कम ही लोग जानते हैं कि झुनझुनवाला सिर्फ शेयर मार्केट के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी बिग बुल थे.फिल्मों में पैसा लगाकर कमाया मुनाफा

राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता है कि शेयर बाजार के अलावा वे फिल्मों के भी काफी शौकीन थे. यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों में भी अपना पैसा निवेश किया था. फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले झुनझुनवाला ने बॉलीवुड की 3 फिल्मों में पैसा लगाकर जमकर मुनाफा कमाया था. उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) के अलावा शमिताभ और की एंड का फिल्मों में भी पैसा लगाया था. फिल्मों में पैसा लगाने का उनका फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी खूब कमाई की.बता दें कि श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को 11 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 78 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म से झुनझुनवाला को भी अच्छा मुनाफा हुआ था. फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के अलावा, झुनझुनवाला ने 2016 में आई करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म की एंड का में भी इन्वेस्ट किया था. की एंड का का बजट 20 करोड़ रुपये का था और इसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
शेयर बाजार में निवेश की तुलना खाना बनाने से लेकर फिल्म निर्माण तक

भारत के वारेन बफेट नाम से मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजारों में निवेश की तुलना खाना पकाने से लेकर फिल्मों के निर्माण तक की विभिन्न गतिविधियों से की थी. हालांकि ये आम व्यक्ति के लिए पूरी तरह से अलग गतिविधियां प्रतीत हो सकती है लेकिन उनके लिए ये मजेदार था.जब बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने राकेश झुनझुनवाला से महिला निवेशकों के लिए टिप्स मांगे और पूछा कि राकेश झुनझुनवाला खाना पकाने और निवेश करने में क्या समानता पाते हैं? तो उन्होंने कहा, “स्टॉक में निवेश खाना पकाने जैसा है और इसे सिखाया नहीं जा सकता, इसे सीखना होगा. तुम्हें अनुभव करना है क्योंकि जो सिखाया नहीं जा सकता उसे सीखना ही पड़ता है. मेरा मतलब है कि यह खाना पकाने जैसा है….! यह साक्षात्कार 2013 में ईटी नाउ में प्रसारित किया गया था.साल 1999 में शुरू किया हंगामा डिजिटल मीडिया

साल 1999 में राकेश झुनझुनवाला ने ऑनलाइन प्रमोशन एजेंसी के तौर पर हंगामा डिजिटल मीडिया लॉन्च किया था और बाद में वे उसके चेयरमैन भी बन गए थे. चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने उसका नाम बदलकर हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड रख दिया था. 2021 में उन्होंने हंगामा म्यूजिक और हंगामा प्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया.राकेश झुनझुनवाला को एक फूडी भी कहा जाता था. उन्होंने खुद एक बार कहा था कि उन्हें डोसा बहुत पसंद है. इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि चाइनीज फूड भी उन्हें काफी पसंद है. एक अंग्रेजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया था कि उन्हें पाव भाजी भी अच्छी लगती है, लेकिन बाहर कई जगह खाने के बावजूद मनमुताबिक टेस्ट नहीं मिल पाता. इसलिए वे अक्सर अपनी वाइफ से पाव भाजी बनवा कर खाते हैं.

दलाल स्ट्रीट के किंग और शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला एक जमीन से जुड़े हुए इंसान थे. वे कहते थे, “मैंने दुनिया को अपनी शर्तों पर जिया है. मैं वही करता हूं जो मुझे अच्छा लगता है. मैं जो करता हूं, उसका आनंद लेता हूं
Rakesh-Jhunjhunwala.jpg