पोखरा का निर्माण हेतु विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठीके द्वारा किया गया भूमि पूजन

संत कबीर नगर - भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट एवं जल संरक्षण के अनुक्रम में "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना" के अन्तर्गत वि0ख़0-बघौली के ग्राम बड़गो के बौरहवानाथ धाम के पोखरे का चयन अमृत सरोवर में होने पर पूजन -अर्चन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ मेहदावल के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। भूमि पूजन व पोखरे के शुभारंभ के समय विधानसभा मेहदावल के लोकप्रिय विधायक अनिल त्रिपाठी ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट एवं जल संरक्षण के अनुक्रम में लोक हित को देखते हुए इस योजना से पशु पक्षियों के साथ-साथ जल संचय का विकल्प तैयार होगा भूगर्भ से गिरते हुए जल स्तर का अस्तर पोखरा और नदी तालाबों से ऊपर होता है ऐसी सूरत में इन पोखरण के माध्यम से जल संचय भी होगा,
IMG_20220513_072540.jpgइस अवसर पर बालू शासन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय, धान प्रतिनिधि बड़गो श्री गुड्डू तिवारी , अखिलेश त्रिपाठी ,हियुवा जिला प्रभारी श्री आनन्द शंकर पाठक , खंड विकास अधिकारी बघौली महावीर सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,