राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत

संत कबीर की निर्वाण स्थली पर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। यहां सफाई से लेकर अन्य विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। इसकी मानीटरिंग कर रहीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल हर घंटे प्रगति रिपोर्ट के साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दे रही हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है। न्यूज़ ब्रीफ फोटो वीडियो देश राज्य मनोरंजन करियर IPLNEW विदेश धर्म बिजनेस गैजेट्स ऑटो लाइफस्टाइल

हिंदी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
संतकबीरनगर
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत
मगहर (संतकबीरनगर), हिन्दुस्तान संवाद। संत कबीर की निर्वाण स्थली पर राष्ट्रपति के आगमन...
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत
हिन्दुस्तान टीम , संतकबीरनगर Newswrap
Last Modified: Fri, 27 May 2022 12:31 AM

मगहर (संतकबीरनगर), हिन्दुस्तान संवाद।

संत कबीर की निर्वाण स्थली पर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। यहां सफाई से लेकर अन्य विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। इसकी मानीटरिंग कर रहीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल हर घंटे प्रगति रिपोर्ट के साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दे रही हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।

संत कबीर की निर्वाण स्थली पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पांच जून को आ रहे है। जिसे लेकर निर्वाण स्थली गुलजार हो गई है। सुबह से शाम तक अधिकारियों की दौड़ रही गाड़ियां किसी वीआईपी के आने का एहसास करा रही हैं। हालत यह हैं कि प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के बुधवार के निरीक्षण के बाद यहां चल रहे विकास कार्यों में काफी तेजी आती दिख रही है। सभी विभाग अपने कार्यों के प्रति सजग दिख रहे हैं। यहां जिले भर के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है जो परिसर को साफ करने में लगे हैं।

नगर पंचायत मगहर के सभी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए। प्रभारी ईओ नवीन श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर काम करने में लगे हुए हैं और परिसर को चकाचक करने में बेजोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो अपने अपने हिसाब से कार्य कर रहे हैं। जिसकी मानीटरिंग जिला जिलाधिकारी दिव्या मित्तल स्वयं कर रही हैं। जो हर घंटे प्रगति रिपोर्ट के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक उन्हें हौसला दे रही हैं। यही कारण है कि यहां के कार्यो में एकाएक तेजी आ गई है और लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। इन दिनों परिसर में श्रद्धालु और पर्यटक कम हर तरफ काम करते मजदूर दिखाई दे रहे हैं।IMG_20220527_080345.jpg