बंदियों की मांग पर जेल में टीवी लगाने हेतु पत्राचार का दिया निर्देश

संत कबीर नगर । साप्ताहिक निरीक्षण के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बंदियों द्वारा मनोरंजन के लिए टेलीविजन की मांग करने पर सचिव ने इसके लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज लक्ष्मी कान्त शुक्ल के निर्देश पर प्राधिकरण के सचिव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया । बंदियों को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि जिला जेल में कुल 503 बंदी निरुद्ध हैं । इनमें 377 विचाराधीन , 125 सिद्धदोष , तथा एक एनएसए बन्दी शामिल है । जेल में 474 पुरुष और 29 महिला बंदी हैं । महिला बंदियों ने अवगत कराया कि उन्हें तथा बच्चों को पर्याप्त मात्रा में आहार मिल रहा है । सचिव ने बंदियों को जमानत , पैरोल , किशोर अपचारी को प्राप्त सुविधाएं , पात्र को निःशुल्क अधिवक्ता , जुर्म इकबाल आदि के संबंध में जानकारी दिया । निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों की समस्याओं के निदान के विषय में अवगत कराया । सचिव ने कुछ सिद्धदोष महिला बंदियों को अच्छे आचरण पर पैरोल पर रिहा किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दिया । निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षक कारागार जीआर वर्मा , उप कारापाल कमल नयन सिंह , गीतारानी , फार्मासिस्ट डी.पी. सिंह व देवेश , महिला वार्डर , परा विधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे ।