501 आम्रफलों से शनि देव का होगा श्रृंगार

in #shani-dev3 months ago

1000024757.jpg

501 आम्रफलों से शनि देव का होगा श्रृंगार
108 दीपों से होगी महाआरती
शनि जयंती के अवसर पर केशर, लंगड़ा और तोतापरी आम्रफल करेंगे अर्पित

1000024555.jpg

मंडला. नक्खी माता शनि मंदिर बकोरी में इस वर्ष भी ज्येष्ठ मास की अमावस्या आज 6 जून को पूरे हर्ष उल्लास और भक्तिमय तरीके से मनाया जाएगा। गत वर्ष 1001 मौसंबी फल से श्रृंगार किया गया था। इस वर्ष शनि जयंती के अवसर पर 501 केशर, लंगड़ा और तोतापरी प्रजाति के आम्रफल से श्रृंगार किया गया है।

1000024726.png

108 दीपों से होगी महाआरती :
ग्राम बकोरी के नक्खी माता मंदिर परिसर में शनिदेव नवग्रह मंदिर में शनि जयंती कार्यक्रम के संयोजक डीके सिंगौर ने बताया कि शनि जयंती के दिन 6 जून को प्रात: 7 बजे से पूजा-अर्चना, हवन आरती का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे 108 दीपों से महाआरती की जाएगी। रात्रि 8.30 पर भक्तिमय संगीतमय नृत्य प्रतियोगिता और ओपन प्रश्न मंच का आयोजन किया जायेगा।

1000024188.jpg

प्रसाद रूप में मिलेंगे आम्रफल :
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम समाप्ति पर श्रृंगारित आम्र फलों को प्रसाद के रूप में वितरण किया जायेगा। मंदिर से जुड़े भक्तगण नितिन साहू, अनिल गुप्ता, प्रवेश साहू, अजय झरिया, मोनू जायसवाल, कंठा बाबा जोर शोर से शनि जयंती की तैयारी में जुटे हैं। नक्खी माता मंदिर समिति अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, सचिव प्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष हरि पांडे ने सभी क्षेत्रीय नागरिकों और श्रृद्धालुओ से शनि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

1000024191.jpg

आज मनाया जाएगा भगवान शनी देव का प्रकटोउत्सव
नैनपुर. आज शनी देव मंदिर बुधवारी बाजार में धूमधाम से न्याय के देवता भगवान शनी देव का प्रकटोउत्सव मनाया जाएगा। सुबह 4 बजे पूजन अभिषेक, दोपहर 12 बजे हवन, सुन्दरकांड पाठ, दोपहर 3 बजे भजन मंडल, शाम 6.30 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम किया जाना निर्धारित है। जन्मोत्सव को लेकर शनि नवग्रह मंदिर सेवा समिति के ने पूरी तैयारिया कर ली है।

1000024780.jpg