पोषाहार की कालाबाजारी में डेढ़ साल से फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार।

in #shamsuddin11 days ago

Screenshot_20240905_070648_OneDrive.jpg
कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बनवारीलाल मीणा के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत अरनोद चन्द्रषेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक मय टीम द्वारा पुलिस थाना धमोतर के प्रकरण में डेढ़ साल से फरार वांछित मुख्य अभियुक्त इन्द्रर सिह उर्फ इन्द्रर लबाना पिता बद्रीलाल लबाना निवासी टाण्डा पुलिस थाना धमोतर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान जारी हैं।
घटना का विवरण दिनांक 1.5.2023 को उच्चाधिकारियों को गोपनीय एवं विश्वसनीय सूचनाओं से ज्ञात हुआ कि प्रतापगढ जिले के कुछ स्थानों पर राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क वितरण की जाने वाली सब्सिडाईज्ड व निःशुल्क सामग्री जैसे दुध पाउडर, पोषाहार, सैनेटरी नैपकिन इत्यादि का अवैध भण्डारण एवं क्रय-विक्रय किया जा रहा है जिससे वास्तविक लाभार्थी को सदोष हानि कारित हो रही है। इसी प्रकार अवैध क्रियाकलाप की सूचना राजस्थान सरकार द्वारा आंगनवाडी सेवा अन्तर्गत निःशुल्क वितरण पोषाहार सामग्री, सेनेटरी नेपकिन 100 पैकेट, दुध पाउडर 4 किलो, मुंग दाल के पैकेट 11 किलो, मिड डे मिल के खाली 21 कट्टे को जरिये फर्द जप्त किया गया। जिस पर थाना धमोतर पर प्रकरण संख्या 70/2023 अपराध धारा 420,409 में दर्ज किया गया। प्रकरण में घटना के समय से अभियुक्त फरार चल रहा था। अभियुक्त इन्द्रर सिह उर्फ इन्द्रर लबाना पिता बद्रीलाल लबाना निवासी टाण्डा पुलिस थाना धमोतर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे अनुसन्धान जारी है। अभियुक्त अन्य प्रकरण में भी वाछित है।