अनुसिया मीणा को मिला ग्लोबल वूमेन लीडरशिप, वे शिक्षक दिवस अवार्ड।

in #shamshuddin12 days ago

संजीवनी सेवा संस्था जिला प्रताप गढ़ द्वारा आदिवासी आंचल में निशुल्क शिक्षा केंद्र चालू कर ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है और लगातार संचालिकाओं के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चला जा रहा है करीब 70 शिक्षा केंद्र चालू कर निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, इन सभी कार्यों एवं सेंटर संचालिकाओं को समय समय पर उनके मनोबल बढ़ाने का कार्य जिला सहायक अनुसीया मीणा के द्वारा किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्व रोजगार स जोड़ने का भर शक प्रयास किया गया वे उनको आगे बड़ाने वे अच्छी शिक्षा प्रदान की गई वे ईमानदारी और मेहनत लगन से कार्य किया जिनको ध्यान में रखते हुए वर्थली वीलनेस फाउन्डेशन की डायरेक्टर मानसी बाजपाई वे सूर्या तिवारी के द्वारा आनलाइन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया वे उनके उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की जो कार्य आप करवा रहे हैं, बहुत ही सराहनीय कदम है, और लगातार जारी रखना है, संस्थान कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने बधाई देते हुए कहा की इस अवॉर्ड द्वारा अनुसीय मीणा ने संस्थान का नाम रोशन किया है,आप हमेशा आगे बड़े और अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक करती आ रही है और आगे भी करते रहे, जिला सहायक अनुसीया मीणा ने कहा की मे संस्थान को अपना परिवार की तरह मानती हूं और अपने सभी सदस्यो की हर बात को ध्यान केंद्रित कर के सुनती हूं और उनका पुरी लगन से निर्वाह करती हूं और आगे भी अच्छा कार्य लगातार करती रहूंगी मैं सभी संस्थान अधिकारियों को बहुत बहुत आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने मुझे इस अवॉर्ड के काबिल बनाया।
Screenshot_20240904_100431_Gallery.jpg

IMG-20240904-WA0001.jpg