प्रतापगढ़ जिले में मुस्लिम समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी ।

in #shamshuddin3 days ago

Screenshot_20240916_154855_WhatsApp.jpg

Screenshot_20240916_154749_WhatsApp.jpg

Screenshot_20240916_154739_WhatsApp.jpg

Screenshot_20240916_154732_WhatsApp.jpg
प्रतापगढ़ 16-09-2024 जिले के मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाला गया।
ईद मिलादुन्नबी इस्लाम के प्यारे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों को सजाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और मस्जिदों में नात मन कबत व तकरीर का आयोजन किया जाता हैं।
प्रतापगढ़ में भी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में हरे सफेद ओर रंगबिरंगे झंडे लिए हुए थे। जो डीजे की धुन पर नातीया कलाम व नबी की शान मे नारे लगाते चल रहे थे। जुलूस के गांधी चौराहे पर पहुंचने पर नगर परिषद प्रतापगढ़ के द्वारा अंजुमने सदर हाजी खांनशेद खान,शहर काजी सहित मुस्लिम समाज के लोगों का साफा बंधवाकर फुल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर आतिश बाज़ी व घोड़ों के करतब भी दिखाये गये। जुलुस के बाद समारोह आयोजित किया गया, जिनमें मौलानाओं ने हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और उनके संदेशों पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने लोगों से शांति और एकता का संदेश फैलाने का आह्वान किया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रतापगढ़ जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे भी मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद मिलादुन्न नबी का पर्व मनाया ओर एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिये ईद मिलादुन्नबी की बधाई व मुबारकबाद पेश की।