IPE ग्लोब्ल व सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह मनाया गया।

in #shamshuddin4 days ago

IMG-20240915-WA0023.jpg

IMG-20240915-WA0022.jpg

IMG-20240915-WA0021.jpg

IMG-20240915-WA0020.jpg

IMG-20240915-WA0019.jpg
पीपलखूंट, सेक्टर के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत जेथलिया की सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आगनवाड़ी केंद्र जेथलिया 1 पर पोषण माह मनाया गया जिसके अंतर्गत गोद भराई, अन्नप्राशन गतिविधि सुपर वाइजर सुगना मईडा द्वाराजानकारी दी गई और ग्राम विकास अधिकारी संदीप टेलर,और IPE Golbal से बीपीएम अंकुश शर्मा और सृष्टि सेवा समिति से पोषण चैंपियन मुकेश चन्द्र बरगोट राजेन्द्र डिंडोर कार्यकता मीनापांडोर रिंका हीना निनामा अमृत नृबधा शर्मा जीवा निनामा की भागीदारी रही, जेथलिया 1मे पोषण माह के दौरान गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान लिए जाने वाले आहार की दिन कम से कम 3 बाहर खाना खाना और नियमित रूप से आयरन कैल्शियम की गोलियां खानी और हरे पत्ते दार सब्जियां और फल फ्रूट इत्यादि जानकारी दी गई बताया की महिलाओं को हरी सब्जी, दाल,दूध , और एक फल खाना क्यो जरूरी है। बच्चा स्वस्थ और तंदुरुस्त कैसे हो इसके लिए क्या उपाय किये जाए उसकी जानकारी दी। सुपर वाइजर मैडम सुगना मईडा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं आदर्श ग्राम पंचायत जेथलिया के तत्कालीन सरपंच कल्पना डामोर उपस्थित थे पोषण माह पर चर्चा की एवं सभी को धन्यवाद देकर समापन किया ।