जैन मन्दिरों में चोरी के मामले में 6 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

in #shamshuddinlast month

Screenshot_20240812_070453_OneDrive.jpg
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, चन्द्रशेखर पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में रमेशचन्द्र अहारी थानाधिकारी पुलिस थाना सालम गढ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना सालम गढ के प्रकरण संख्या 164/2024 में दिनांक 11.08.2024 को 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया,दिनांक 29.07.2024 को प्रार्थी बसंत जैन ने रिपोर्ट पेश की कि दिनाक 28 व 29.07.2024 की रात्रि 12 से 1 के बीच में हमारे नाकाडों भैरव देवकी मन्दिर एवं श्री शेताम्बर जैन मन्दिर, श्री दिगम्बर आदिनाथ जैन मन्दिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर नगदी व चांदी के छतर, भैरव जी की मुर्ति के उपर एक नकली हार मुकुट चांदी की 3 चैने पतली वाली व एक छोटा चांदी का छतर एक नकली छतर, दो तेल के डिब्बे 5-5 लीटर के लकड़ी के गल्ले में से अंदाजन 15 से 20 हजार रूपये तथा जैन श्वेताम्बर मंदिर में सिर्फ ताले टूटे है, दिगम्बर जैन मंदिर से 9 छोटे बडे चांदी के छतर, लकडी के गल्ले से अनुमानित राशि 50 से 60 हजार रूपये नगदी व एक बादाम का डिब्बा बदाम से भरा हुआ अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया, उक्त रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया,घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रमेशचन्द्र के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीमो द्वारा अभियुक्तगणो की तलाश की गई, घटनास्थल के आस पास तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया, संदिग्ध व्यक्तियो को डिटेन कर गहनता व मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई, जिसमे अभियुक्तगणो ने मन्दिरो मे चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया, जिस पर अभियुक्तगण 1 इन्दरमल पिता हरजी, 2 श्यामलाल पिता प्रभुलाल, 3 सुभाष पिता कानजी उर्फ रमण, 4 मुकेश पिता परता मीणा निवासी लापरियारूण्डी, 5 रोशन पिता लालुराम मीणा निवासी मोरूण्डी, 6 राजु उर्फ राजमल पिता उकार मीणा निवासी बोरी ए हाल लापरियारूण्डी को गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी मे थानाधिकारी सालमगढ़ रमेशचन्द्र व पुलिस टीम की विशेष भुमिका रही।