प्रशासन ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप, मतदान दल हुए रवाना ।

in #shamshuddin10 months ago

लोकतंत्र के महापर्व पर पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता से दें कर्तव्य की आहुति: सामान्य पर्यवेक्षक श्री कुशवाहा
प्रशासन ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप, मतदान दल हुए रवाना ।

Uploading image #1...

Uploading image #2...

Screenshot_20231124_192842_WhatsApp.jpg
प्रतापगढ़,24 नवम्बर। लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक कार्मिक पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कर्तव्य की आहुति दें। यह उद्गार शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ और धरियावद के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अमर कुशवाहा ने मतदान दलों की रवानगी से पूर्व हुए तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचते ही सभी मतदान दल अधिकारी अपनी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें तथा 100 मीटर , 200 मीटर की परिधि सीमा का निर्धारण, निर्धारित समय पर मोक पोल, मतदान की समय सीमा में मतदान कराना, मतदाता को सूचित करने के लिए लगाई जाने वाली प्रचार प्रसार सामग्री सुनिश्चित करने के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, मोबाइल पोलिंग पार्टी, मतदान दल के बीच समन्वय हेतु महत्वपूर्ण सम्पर्क नंबर की सुनिश्चितता करते हुए पूर्ण आपसी समन्वय के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं आवश्यकता पड़ने पर रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर पूर्ण प्रबंधन किये गए हैं तथापि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करें।
इस अवसर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन एवं पुलिस-प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है। इस हेतु सभी मतदान दलों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है जिसे अब धरातल पर मुस्तैदी के साथ क्रियान्वित करना है, जिसकी जिम्मेदारी आप सभी की है और प्रशासन आपके साथ है।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण एवं समय सीमा के निर्धारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार वीडियोग्राफी करवाएं तथा किसी भी स्थिति में नियमों और दिशा निर्देशों का उल्लंघन न करें। जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन किए गए है।
प्रशिक्षण में सामान्य पर्यवेक्षक,जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी को चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उप-जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा, रिटर्निंग अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक, सामान्य पर्यवेक्षक लाइज़निंग ऑफिसर भेरुलाल मीणा, व्यय पर्यवेक्षक लाइज़निंग ऑफिसर अभिमन्यु सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक छाया चौबीसा, गोकुल सिंह कानावत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने किए है पुख्ता प्रबंधन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर कुल 564 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के 270 व धरियावद में 294 मतदान केन्द्र हैं। जिले में 16 महिला मतदान केंद्र, 16 युवा मतदान केंद्र एवं 2 दिव्यांग मतदान केंद्र रहेंगे। प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय मतदान दल 270 एवं आरक्षित दल 43 तथा धरियावाद विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय मतदान दल 294 एवं आरक्षित दल 46 रहेंगे। जिले में कुल 653 मतदान दलों का गठन किया गया है, जिसमें कुल 2650 कार्मिक लगाए गए है। साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला बूथ एवं 1-1 दिव्यांग बूथ पर क्रमशः महिला व दिव्यांग कार्मिक लगाए गए है। इसके साथ ही कुल 564 पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी के साथ एक एक पुलिस कार्मिक भी लगाए गए है। जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर पुरूष वर्ग में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 01 से 300 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 308 से 634 दलों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से महिला वर्ग में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 635 से 645 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 646 से 656 दलों का गठन किया गया है। दिव्यांग मतदान दल में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 657 से 658 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 659 से 660 दलों का गठन किया गया है। महिला वर्ग में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 661 से 668 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 669 से 676 दलों का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए 21 एफएसटी दल, 21 एसएसटी दल, 04 वीएसटी दल, 02 वीवीटी दल, 02 एटी दल व एईओ के 3 दल नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही सीमाओं पर 22 चैक पोस्ट बनाए गए है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल 282 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी और विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों के लिए कुल 285 वाहनों का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में 108 बसे, 68 मिनी बसे, 76 जीप व 33 टाटा मैजिक का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रबंधन किए गए है जिसके तहत पुलिस विभाग द्वारा 560 बूथों, 23 सामान्य, 400 अन्य बूथों पर, 983 बूथो के अंदर, सेक्टर ऑफिसर के साथ एक, मतदान अधिकारी के साथ दो जवान, चार अतिरिक्त मोबाईल पार्टी के साथ दो से ज्यादा, 12-12 क्यूआरटी टीम, सीपीएफ के चार-चार, एसएसटी के साथ होमगार्ड व पुलिस के तीन जवान, रिजर्व फोर्स सभी को मिलाकर कुल एक हजार 922 जवानों के माध्यम से कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है।