पुरानी रंजिश को लेकर विवाद में फायरिंग, दोनों पक्षों के युवक घायल,एक उदयपुर रेफर।

in #shamshuddin29 days ago

Screenshot_20240818_210600_Gallery.jpg

Screenshot_20240818_210531_Gallery.jpg

Screenshot_20240818_210503_Gallery.jpg
प्रतापगढ़ के हतुनिया थाना क्षेत्र के घोटारसी गांव में मय्यत के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 5 से 6 युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों ही पक्ष के युवक गंभीर रूप से घायल हुए। एक पक्ष के युवक ने दूसरे पर फायरिंग की,जिससे एक युवक के जाँघ पर गोली लगी है। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में
भर्ती कराया गया। जहां हालत सीरियस होने पर डॉक्टर ने उदयपुर रेफर कर दिया।
घायल युवक के परिजनों का आरोप है की दूसरा पक्ष हमसे करीब पिछले 6 महीने से डेढ़ करोड़ की फिरौती की मांग कर रहा था, हमने पैसे नहीं दिए तो आए दिन गाली गलौज और धमकियां दे रहा था। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक हेरंब जोशी जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली,
हतुनिया थाना अधिकारी इंद्र कुमार ने बताया- अली हुसैन पुत्र फकरू और सद्दाम पुत्र अजीज निवासी घोटारसी दोनों ही पक्ष घोटारसी में मय्यत में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान आपस में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते वहां फायरिंग हो गई फायरिंग में सद्दाम पक्ष की ओर से तीन फायर किए गए, जिसमें अली हुसैन घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर अली हुसैन को उदयपुर के लिए रेफर किया गया। पुलिस द्वारा दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरे पक्ष के सद्दाम के सिर पर भी गंभीर चोट आई, डॉक्टर के अनुसार किसी लोहे के सरिए से उसके सिर पर वार किया गया। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया हें ।