मोबाइल व चांदी की चेन लुटने के मामले मे 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

in #shamshuddinlast month

Screenshot_20240812_070324_OneDrive.jpg
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ, चन्द्रशेखर पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में रमेशचन्द्र अहारी थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ़ के नेतृत्व मे, पुलिस टीम द्वारा थाना सालम गढ के प्रकरण संख्या 158/2024 में 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 15.07.2024 को प्रार्थी अमृतलाल पिता भोगजी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.07.2024 को मैं व मेरे दोस्त कारूलाल व गणपत हम तीनो गणपत की मोटर साईकिल से गेमन पुल घुमने गये थे। वहां खाना खाकर वापस करीब 3 बजे रवाना होकर शाहपुरा होते हुए रोड-रोड बालदिया घाटे के उपर शाम करीब 6 बजे पहुंचे थे। कि पीछे से तीन मोटर साईकिल पर 5 6 व्यक्ति आये ओर हमारे आगे मोटर साईकिले खडी कर हमारी मोटरसाईकिल रूकवा दी। फिर रोककर हमारे साथ मारपीट की। मेरा गणपत व कारूलाल का मोबाइल व चांदी की चेन छीन ली और वापस शाहपुरा की तरफ भाग गये रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रमेशचन्द्र के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीमो द्वारा अभियुक्तगणो की तलाश की गई पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सुचना एंव तकनीकी आधार पर 2 संदिग्धो को डिटेन किया जाकर गहनता से पुछताछ की गई तो संदिग्धो ने दिनांक 14.07.2024 की घटना कारित करना बताया गया जिस पर दिनांक 10.08.2024 को दोनो अभियुक्तो को बापर्दा गिरफ्तार किया गया एंव अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी मे थानाधिकारी थाना सालम गढ रमेशचन्द्र व टीम की विशेष भुमिका रही।