जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश।

in #shamshuddin20 days ago

IMG-20240827-WA0010.jpg

IMG-20240827-WA0011.jpg

IMG-20240827-WA0012.jpg
प्रतापगढ़, 27 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग, राजीविका सहित अन्य विभागों के कार्यों और लक्ष्यों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में पूछा और सेम और मेम बच्चों के बारे में भी चर्चा की। बैठक में बिजली, पेयजल, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अवैध खनन, पशु टीकाकरण, मिशन दृष्टि, मनरेगा, पौधारोपण, एमजेएसए, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही बैठक में सेम और मेम बच्चों के बारे में पूछते हुए कहा की यह सुनिश्चित किया जाए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सभी संबंधित व्यक्ति इस प्रकार के बच्चों की उचित देखभाल और उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार हों। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादो की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ टी आर आमेटा, महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।