एनडीपीएस प्रकरण में 2 वर्षों से फरार 2 हजार रूपये के ईनामी वांछित तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

in #shamshuddinlast month

Screenshot_20240814_075039_OneDrive.jpg
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ तथा गोपाललाल हिण्डोनिया पुलिस उप अधीक्षक वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में व हिम्मत बुनकर थानाधिकारी थाना धमोत्तर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त कमलसिंह पिता नवलसिंह जाति सौंधिया निवासी सेमली मेवाड थाना नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। वांछित अभियुक्त वृत छोटीसादडी के मुख्य 10 वांछितों में शामिल हो 2 हजार रूपये का ईनामी घोषित है।
दिनांक 22.08.2022 को थानाधिकारी थाना मय टीम द्वारा हनुमान चौराहे ढिकनिया रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसको रोकने पर चालक घबराने लगा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गयी तो कार से 20 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा मिला। जिसको जप्त किया जाकर कार चालक मनोहरसिंह पिता डुंगरसिंह राजपुत उम्र 38 साल निवासी बम्बोरी थाना रठांजना को गिरफ्तार किया गया। थाना धमोतर पर प्रकरण 136/2022 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण में वांछित अभियुक्त कमलसिंह दो वर्ष से लगातार अपनी सकुनत से रूहपोश चल रहा था। जिस पर वांछित अभियुक्त कमलसिंह के उपर 2 हजार रुपये का ईनामी अपराधी घोषित किया गया था। वांछित अभियुक्त की पुलिस टीमों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। दिनांक 12.08.2024 को जरीये मुखबिर सूचना मिली की वांछित कमलसिह रठांजना सर्कल मे आया हुआ है। सुचना विश्वसनीय होने से थाना धमोतर पर विशेष टीम गठित कर दबिश देकर वांछित ईनामी अपराधी कमलसिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में हिम्मत बुनकर व टीम की विशेष भुमिका रही।